हरियाणा डेस्क: अपनी हरकतों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली हरियाणा रोडवेज कर्मियों का एक ओर कारनामा सामने आया है। रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडेक्टर पर यात्री के साथ मारपीट करने का आरोप है। यात्री को बुरी तरह से चोट आई हैं और उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
रोडवेज कर्मियों पर ये है आरोप
रोडवेज कर्मियों की गुंडागर्दी का शिकार हुए यात्री अजय का आरोप है कि आज वह अपनी मां जिसका अभी हाल ही में ब्लैक फंग्स का ऑपरेशन हुआ है, उसे लेकर जा रहा था। उसने बताया कि बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था। इस बीच हिसार से सिरसा जाने वाली बस आई और बस में चढ़ गया। आरोप है कि जब उसने कंडक्टर से बस रोकने के बारे कहा और बताया कि उसकी मां पीछे आ रही हैं उन्हें भी जाना है तो बस कंडक्टर में तैश में आकर उसे बस से उतार दिया और उस पर हमला कर दिया।
ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ने मिलकर की मारपीट
आरोप है कि इस बीच बस का ड्राइवर भी कंडक्टर के साथ आ गया है उसे पकड़कर उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसकी मां के साथ भी बदतमीजी की गई। उन्होंने कहा कि जब मामले की सूचना बस स्टैंड चौकी पर पुलिस को दी गई तो पुलिस ने उनकी बात सुनने के बजाय बस स्टैंड कर्मियों का पक्ष लेते रहे। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।