Sunday , 24 November 2024

सुप्रीम कोर्ट से रिटायर जस्टिस अरुण मिश्रा ने संभाला NHRC के अध्यक्ष का पदभार

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट से रिटायर जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा ने आज राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है। वह पिछले साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय नियुक्ति समिति ने इनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी थी।  चयन समिति में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे।

1999 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में हुई थी नियुक्ति

जस्टिस मिश्रा की अक्टूबर 1999 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति हुई। 7 जुलाई 2014 को सर्वोच्च न्यायालय में प्रमोशन पाने से पहले वह राजस्थान हाईकोर्ट और कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं। उनके नाम की सिफारिश पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा के उपसभापति, हरिवंश, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के पैनल ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *