हरियाणा डेस्क: बारिश में गेहूं भीगने के मामले व डिपो होल्डरों को वजन में कम गेंहू देने के मामले को आज 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आपको बता दें कि, जिला उपायुक्त ने 20 मई को सुबह ही एसडीएम रविंद्र यादव को जांच के आदेश दे दिए थे।
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा
एसडीएम भी बीपी द्वारा जांच सौंपने के 5 दिन बाद कोसली अनाज मंडी पहुंचे। लेकिन जब तक गोलमाल करने वाले अधिकारियों ने मंडी से भीगा हुआ गेहूं ही गरीबों का निवाला बनने के लिए डिपो होल्डर के पास भेज दिया
।
तो वही पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि सरकार के अधिकारियों की मिलीभगत से ही घोटाले हो रहे हैं। अब जांच नहीं होने की सूरत में विपक्षी दलों के नेताओं ने भी सरकार से इस बड़े घोटाले की जांच की मांग करनी शुरू कर दी है।