Sunday , 24 November 2024

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- इस साल के अंत तक सभी 18+लोगों का होगा टीकाकरण

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना महामारी के हालात को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने आज हुई सुनवाई में कोरोना वैक्सीन को कीमतों को लेकर सरकार से सवाल किया। तो वहीं केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया है कि इस साल के अंत तक देश के सभी व्यस्कों यानी 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी जाएगी। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जनवरी से लेकर अब तक पांच फीसदी लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी हैं।




नीति निर्माता जमीनी हालात से अवगत रहें-सुप्रीम कोर्ट

वहीं कोर्ट ने कहा कि, नीति निर्माता जमीनी हालात से अवगत रहें, एक डिजिटल विभाजन नजर आ रहा है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि राज्यों की ओर से टीकों की खरीद के लिए कई ग्लोबल टेंडर जारी किए जा रहे हैं, क्या यह सरकार की नीति है?

संपूर्ण आबादी का 2021 के अंत तक टीकाकरण किया जाएगा-केंद्र

इस पर केंद्र ने न्यायालय को बताया कि टीकों के लिहाज से पात्र संपूर्ण आबादी का 2021 के अंत तक टीकाकरण किया जाएगा। केंद्र की फाइजर जैसी कंपनियों से बात चल रही है; अगर यह सफल रहती है तो साल के अंत तक टीकाकरण पूरा करने की समय-सीमा भी बदल जाएगी। सॉलीसिटर जनरल ने न्यायालय को सूचित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *