हरियाणा डेस्क: पंचकूला के बरवाला स्थित अलीपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट नं 101 में नकली शराब बनाने की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मौके से 5000 से ज्यादा प्लास्टिक की खाली बोतलें व पानी के टैंकर बरामद किए गए। पुलिस ने प्लॉट मालिक को मौके पर बुलाकर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान प्लॉट मालिक ने बताया कि उसने यह प्लॉट किराए पर दिया हुआ था। मौके पर ACP राजकुमार कौशिक, चंडीमंदिर थाना प्रभारी अरविंद कंबोज, सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच की टीम व रामगढ़ चौकी इंचार्ज विनोद कुमार मौजूद रहे।
ACP राजकुमार कौशिक ने दी ये जानकारी
ACP राजकुमार कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी 2 दिन पहले ही पंचकूला पुलिस व सी एम फ्लाइंग स्क्वायड के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान अलीपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट नंबर 187 में रेड के दौरान नकली शराब की बड़ी खेप बरामद की गई थी।
साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने का केमिकल भी बरामद किया गया था। मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिनमें से एक आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि इससे पहले उनका नकली शराब बनाने का गोरखधंधा अलीपुर औद्योगिक क्षेत्र प्लॉट नंबर 101 में जारी था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।