नेशनल डेस्क: कोरोना काल में हुए अनाथ बच्चों के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस की वजह से माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
हालांकि, उन्होंने अभी तक इसके रूपरेखा के बारे में कुछ नहीं बताया है। ज्ञात हो कि कोरोना से बुरी तरह प्रभावित तमिलनाडु में अब तक 22 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है, जिसमें से बहुत से दंपतियों की भी मौत हो गई है। उनके पीछे उनके बच्चे अनाथ हो गए हैं।
राष्ट्रीय आयोग ने दिए ये निर्देश
इसी कड़ी में कोविड केयर लिंक के अंतर्गत आने वाले बाल स्वराज पोर्टल पर भी ऐसे बच्चों के आंकड़ों को अपलोड करने को लेकर बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे राष्ट्रीय आयोग की ओर से निर्देश दिया गया है। आयोग ने शनिवार को सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के प्रधान सचिव के नाम पत्र लिख यह जानकारी दी है।