नेशनल डेस्क: योग गुरू बाबा रामदेव इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। बाबा रामदेव और आईएमए के बीच चल रहा विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ है कि, अब हरिद्वार स्थित वैदिक कन्या गुरुकुलम पर लगे गंभीर आरोप की वजह से वो फिर विवादों में आ गए हैं। रामदेव के पतंजलि योगपीठ की ओर से संचालित वैदिक कन्या गुरुकुलम से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से पढ़ने के लिए वहां गए 4 बच्चों को मुक्त कराया गया है।
बच्चों को भेजने के एवज में 6 लाख रुपए भी मांगे गए
आरोप है कि, परिजन जब मिलने के लिए पहुंचे तो उन्हें कोरोना टेस्ट के नाम पर मिलने से मना कर दिया गया। आरोप है कि बच्चों को भेजने के एवज में 6 लाख रुपए भी मांगे गए। पिता की शिकायत पर छत्तीसगढ़ सरकार के दखल के बाद देर रात बच्चों को सौंपा गया है।
सीएम बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, “पतंजलि गुरुकुल स्कूल में छत्तीसगढ़ के 4 छात्रों को बंधक बनाए जाने की शिकायत मुझ तक पहुंची थी। गरियाबंद कलेक्टर और एसपी की पहल पर बंधक बनाए गए बच्चों को छोड़ दिया गया है। मैं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”