नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में कोरोना के कहर को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। राज्य में कोविड-19 के प्रसार पर नियंत्रण के लिए जारी पाबंदियां 15 जून तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रतिबंधों के कारण वैश्विक महामारी संबंधी हालात में थोड़ा सुधार आया है।
पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोविड-19 के 16,225 नए मामले सामने आए
बता दें कि, बुधवार को पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोविड-19 के 16,225 नए मामले सामने आए थे. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,18,203 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 153 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 14,827 हो गई।