नेशनल डेस्क: ब्लैक फंगस की दवा की कमी को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने अब युद्ध स्तर पर वैश्विक अभियान छेड़ दिया है। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के बाद महामारी का रूप ले चुक ब्लैक फंगस की दवा का इंतजाम करने का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया है।
ब्लैक फंगस के इलाज में लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी इंजेक्शन का होता है इस्तेमाल
बता दें, ब्लैक फंगस के इलाज में लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी नाम के इंजेक्शन का इस्तेमाल होता है। ऐसे में पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दुनिया के किसी भी कोने से यह भारत लाई जाए। यही नहीं घरेलू स्तर पर केंद्र सरकार ने पांच कंपनियों को लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी बनाने का लाइसेंस दे दिया है।
पीएम मोदी ने अधिकारियों से कही ये बात
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने अधिकारियों को साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि विश्व के किसी भी देश में ये दवा मिले, वहां से इसे तुंरत भारत लाया जाए। इसमें दुनियाभर में मौजूदा भारतीय दूतावासों की मदद ली जा रही है। भारतीय दूतावास अपने-अपने देशों में लिपोसोमल एंफोटेरेसिरिन बी की खोज कर रहे हैं।