Sunday , 6 April 2025

योग गुरु बाबा रामदेव की बढ़ी मुश्किलें, IMA ने भेजा 1000 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस

नेशनल डेस्क: योगगुरू बाबा रामदेव अब विवादों से घिर गए हैं। उत्तराखंड आईएमए ने योग गुरु रामदेव को 1000 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। आईएमए उत्तराखंड की ओर से नोटिस में लिखा गया। आइएमए उत्तराखंड के प्रदेश सचिव डॉ अजय खन्ना की ओर से मंगलवार को बाबा रामदेव को छह पेज का नोटिस भेजा गया। इस नोटिस में उन्होंने कहा कि विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर बाबा के बयान से आइएमए उत्तराखंड से जुड़े दो हजार सदस्यों की मानहानि हुई है।

‘बाबा रामदेव ऐलोपैथी चिकित्सकों की छवि धूमिल कर रहे’

उन्होंने कहा कि एक सदस्य (डॉक्टर) की पचास लाख की मानहानि के अनुसार कुल एक हजार करोड़ की मानहानि का दावा किया जाएगा। नोटिस में कहा गया है कि बाबा रामदेव ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए ऐलोपैथी चिकित्सकों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। ऐसे में उनके खिलाफ मानहानि के दावे के साथ साथ एफआइआर भी कराई जाएगी। 

इसके साथ ही नोटिस में बाबा रामदेव को नोटिस मिलने के 76 घंटे के अंदर कोरोनिल किट के भ्रामक विज्ञापन को भी सभी प्लेटफार्म से हटाने को कहा गया है। डॉ खन्ना ने कहा है कि बाबा ने भ्रामक विज्ञापन के जरिए कोरोनिल को कोरोना संक्रमण के खिलाफ प्रभावी दवा और कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभावों से बचाने वाली दवाई बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी बाबा के खिलाफ आइपीसी की धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *