Friday , 20 September 2024

इस अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स ने मरीजों के लिए किया जबरदस्त डांस, तस्वीरें देख दिल हो जाएगा खुश

हरियाणा डेस्क: टोहाना के रेलवे रोड पर स्थित मानव सेवा संगम अस्पताल में कोरोना वार्ड में कोरोना के मरीजों को घर के जैसा वातावरण देने का प्रयास करते हुए यहां पर हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा अच्छे गानों पर डांस करके उनका मन बहलाया जा रहा है जिसका सकारात्मक परिणाम भी आना शुरू हो गया है। इस हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कोरोना वार्ड में स्टाफ सदस्य पीपीई किट पहनकर मरीजों का मन बहलाते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं वह साथ में मरीजों को भी उत्साहित किया जा रहा है कि वह भी डांस करें।

मरीजों के लिए कुछ हटकर सोचा गया

इसको लेकर मानव सेवा संगम चैरिटेबल हॉस्पिटल के प्रधान सतपाल ने बताया कि कोरोना को लेकर काफी डर फैलाया जा रहा है। ऐसे में उन्होंने अपने स्टाफ के साथ बैठकर सोचा कि क्यों न कुछ हटकर किया जाए। जिससे मरीजों को हॉस्पिटल में घर जैसा वातावरण मिले। जिसके बाद यह प्रयोग किया गया।

उन्होंने बताया कि इस प्रयोग के सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गए हैं उनके यहां पर एक 70 वर्षीय महिला जो कि कोरोना से पीड़ित थी उसने यहां से आज ही छुट्टी ली हैं, उसने बताया है कि अब बुजर्ग महिला की उसकी ऑक्सीजन नॉर्मल है उन्होंने अपील की अन्य कोरोना वार्डो में भी इसी तरह का प्रयोग किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *