Sunday , 6 April 2025
SONEPAT, INDIA - FEBRUARY 20: Indian Olympic medalist wrestler Sushil Kumar during a training session of National Wrestling Camp at the SAI Centre on February 20, 2014 in Sonepat, India. (Photo by Vipin Kumar/Hindustan Times via Getty Images)

तो क्या अब ओलिंपिक मेडलिस्‍ट सुशील कुमार से छिन जाएगा पद्म अवॉर्ड !

नेशनल डेस्क: ओलिंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान सुशील कुमार अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। सुशील ने बीजिंग और लंदन ओलिंपिक में देश के हर खेल प्रेमी का सिर गर्व से ऊपर कर दिया था। उनकी इस मेहनत को हर किसी ने सम्‍मान भी दिया। उनकी मेहनत और जीत के लिए उन्हें सम्मान पद्म अवॉर्ड के रूप में मिला। लेकिन  अब उन्‍होंने उसी सम्‍मान को हत्या कर गंवा दिया है।



6 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं सुशील कुमार

सुशील कुमार 23 साल के पहलवान सागर धनखड़ की हत्‍या के आरोप में सलाखों के पीछे हैं। उन्‍हें 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। सुशील की इस हरकत से पूरे देश को झटका लगा है और अब उन्‍हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। इस बीच मांग की जा रही है कि उनसे सभी सम्‍मान वापस ले लिए जाए। जिसमें पद्म अवॉर्ड भी वापस लेने की मांग की जा रही है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *