हरियाणा डेस्क: केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया और विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता की अध्यक्ष में कोविड 19 को लेकर जिला सचिवालय में एक समीक्षा बैठक की गई । इस बैठक में कोविड 19 को लेकर मौजूदा प्रबंधों को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी । इस बैठक ने पंचकूला के उपायुक्त पंचकूला, डीसीपी पंचकूला , मेयर पंचकूला , सीएमओ पंचकूला व अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। इस बैठक बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने अधिकारियों को निजी अस्पतालों द्वारा कोविड 19 के मरीजो से ज्यादा पैसे वसूलने वालो के खिलाफ सख्त करवाई करने के दिशा निर्देश दिए।
ब्लैक फंगस के उपचार के लिए 4 मेडिकल कालेज को सेंटर बनाया गया
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि, हरियाणा में ब्लैक फंगस की बीमारी के उपचार के लिए 4 मेडिकल कालेज को सेंटर बनाया गया है और ब्लैक फंगस ओर कोविड 19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 के बीच निजी अस्पतालों द्वारा ज्यादा पैसे वसूलने का मामला गंभीर है और इसको लेकर एक कमेटी भी गठित की गई है और इस कमेटी में सभी बातें रखी जाएगी।
अधिकारियों को दिए ये निर्देश
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि, बच्चों में कोरोना वायरस न फैले उसको लेकर हरियाणा सरकार द्वारा स्कूल बंद किए गए हैं और बच्चों के अंदर कोरोना ना फैले कई जगहों पर स्क्रीनिंग भी की जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में व छोटे बच्चों में कोविड-19 वायरस ना फैले उसको लेकर सरकार प्रयास कर रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि ज्यादा पैसे वसूलने के जितने भी मामले हैं उनकी जांच पड़ताल की जाए और कोविड-19 की गाइडलाइन की वायलेशन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।