Saturday , 5 April 2025

सागर हत्याकांड के आरोपी सुशील कुमार की मुश्किलें और बढ़ी, उत्तर रेलवे बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में

नेशनल डेस्क: रेसलर सुशील कुमार को  युवा पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। तो वहीं अब सुशील कुमार की और मुश्किलें और बढ़ती देखी जा रही है। उनकी रेलवे की नौकरी खतरे में पड़ गई है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि, हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए पहलवान सुशील कुमार को सस्पेंड किया जाएगा। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने वर्ल्ड रेसलिंग डे के मौके पर यानी 23 मई को गिरफ्तार किया था।



छात्रसाल स्टेडियम में विशेष कार्याधिकारी के तौर पर थी सुशील की तैनाती

बता दें, सुशील कुमार उत्तर रेलवे में वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक है। वह 2015 से प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली सरकार में हैं जिसने उन्हें स्कूली स्तर पर खेलों के विकास के लिए छात्रसाल स्टेडियम में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के तौर पर तैनात किया था। अधिकारियों ने बताया कि पहलवान को निलंबित करने संबंधी आधिकारिक आदेश कुछ दिनों में जारी हो जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई सरकारी अधिकारी गंभीर अपराधों में आरोपी पाया जाता है तो आमतौर पर उसे मामला चलने तक निलंबित कर दिया जाता है।

.

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *