नेशनल डेस्क: वैक्सीन लगाने वालों की सुविधा के लिए सरकार ने एक खास फैसला लिया है। सरकार ने आज से 18-44 साल तक के लोगों के लिए को विन एप पर रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। अब इस आयुवर्ग के जिन लोगों को कोरोना का टीका लगवाना होगा, वो बिना रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग के भी टीका लेने जा सकते हैं। सरकार का इस फैसले के पीछे खास उदेश्य है।
वैक्सीन की बर्बादी को रोकने के लिए उठाया कदम
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यह जानकारी दी गई। रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त करने का उद्देश्य वैक्सीन की बर्बादी को रोकना और आम लोगों को सुविधा देना है। स्वासथ्य मंत्रालय के अनुसार यह सुविधा अभी सिर्फ सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर ही उपलब्ध होगी। प्राइवेट वैक्सीन सेंटर पर अभी भी रजिस्ट्रेशन और स्लाॅट बुकिंग के बाद ही वैक्सीन दिया जा सकेगा।