हरियाणा डेस्क: फतेहाबाद जिले में कोरोना की रफ्तार मंद पड़ती नजर आ रही है। कोरोना की संक्रमण दर में काफी कम देखी जा रही है वहीं रिकवरी रेट में भी पहले से सुधार हुआ है। फतेहाबाद के डीसी नरहरि सिंह बांगड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि, कोरोना की इस जंग में हम जीत की ओर हैं, मगर एक छोटी सी लापरवाही पूरे कवायद पर पानी फेर सकती है, इसलिए कोरोना नियमों की पालना करना बेहद जरूरी है। बातचीत के दौरान डीसी ने बताया कि जिले में इस वक्त ब्लैक फंग्स के 11 मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिनका अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंग्स से घबराने की नहीं बल्कि एहतियात की जरूरत है।
इन मरीजों को ब्लैक फंगस को ज्यादा खतरा
अगर किसी भी व्यक्ति में इस बीमारी के मामूली से भी लक्षण नजर आएं तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग में जांच करवाएं ताकि समय रहते इसे काबू किया जा सके। उन्होंने बताया कि कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग खासकर जिन्हें डाईबिटीज है या फिर ऐसे रोग हैं जिनके कारण उनकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है, उन्हें इस रोग का खतरा है। उन्होंने बताया कि अधिक मात्रा में स्टायराईड का प्रयोग भी ब्लैक फंगस का कारण सामने आया है। वहीं उन्होंने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन का काम भी लगातार जारी है।