नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निसाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर रहा है कि, एक तो महामारी और उस पर प्रधान अहंकारी।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक आर्टिकल भी शेयर किया। इस ट्वीट के साथ शेयर किए गए आर्टिकल में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव के सरकार पर बड़ा आरोप लगाने की बात कही गई है। आर्टिकल में कहा गया है कि, जाधव ने सरकार के उपर वैक्सीन अभियान के दौरान उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक और WHO के गाइडलाइन को ध्यान में रखने का आरोप लगाया है।
कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़ों को लेकर सरकार को घेरा
बता दे राहुल गांधी आए दिनों पीएम मोदी और केंद्र सरकार को घेरते रहते हैं। उन्होंने शनिवार को कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़ों को लेकर सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को घेरा।उन्होंने ट्वीट किया, ”टीका नहीं है। सबसे निचले स्तर पर जीडीपी है। कोविड से सबसे अधिक मौतें हो रही हैं। भारत सरकार का इस पर जवाब क्या है? प्रधानमंत्री रो देते हैं।”