नेशनल डेस्क: देश में जहां कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, तो वहीं अब ब्लैक फंगस ने तबाही मचा के रखी हुई है।. देश में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा मामले गुजरात मं सामने आए हैं। गुजरात में ब्लैक फंगस के 2000 से अधिक मामले सामने आ चुके है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में वर्तमान में 2,281 ब्लैक फंगस के रोगी हैं। जो देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है। इस बीमारी से अब तक गुजरात में 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद इस बीमारी को महामारी घोषित करने का निर्णय लिया गया। सरकार के इस फैसले के बाद ब्लैक फंगस बीमारी के लिए केंद्र सरकार और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर की गाइडलाइन का पालन करते हुए इलाज को आगे बढ़ाया जाएगा।