हरियाणा डेस्क: प्रदेश की सरकार सफाई कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स का दर्जा पहले ही दे चुकी है। तो वहीं अब सरकार इन्हीं सफाई कर्मचारियों के लिए एक मनोहर सौगात ले कर आई है। मंत्री अनिल विज ने घोषणा की है कि, ड्यूटी के दौरान यदि सफाई कर्मचारियों की कोरोना से मौत हो जाती है तो सरकार की तरफ से उन्हें 20 लाख की मुआवजा राशि परिवार को दी जाएगी।
डॉक्टर्स और पुलिस कर्मियों को किया जा चुका है ऐलान
बता दें कि, हरियाणा की सरकार ने पहले डाक्टर्स और पुलिस कर्मियों को मुआवजा राशि देने का ऐलान किया था। जिसके तहत डाक्टर्स को 50 लाख और पुलिस कर्मियों को 30 लाख देने का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। सरकार की तरफ से की गई ये घोषणा सफाई कर्मचारियों को राहत देने का काम करेगी और साथ ही उन्हें अपने काम को पूरे मनोबल से पूरा करने का साहस भी देगी।