हरियाणा डेस्क: कहावत हैं कि अगर सच्ची नीयत से कदम आगे बढ़ाया जाए तो रास्ते खुदबखुद बनते जाते है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज लगातार कोरोना को रोकने के लिए दिनरात जुटे हुए हैं और कोरोना मरीजों की मदद के लिए की गई उनकी एक अपील का लोगों पर इतना अधिक प्रभाव पड़ा के अनेकों दानवीर आगे आए और प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर अपना सहयोग दे रहे हैं। इस कड़ी मे आज अंबाला छावनी से समाजसेवी तरूण दुआ, सन्नी आनंद, संजीव वालिया और गोपी सहगल ने कोरोना मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को 550 कोविड किट दिए, जिन्हें सिविल अस्पताल को सौंपे गए। कोविड किट देने वाले समाजसेवी गोपी सहगल ने बताया कि इस किट मे स्टीमर के अलावा एजिथ्रामाइसिन, पैरासिटामोल, विटामिन सी, जिंक, काढ़ा और इम्युनिटी बूस्टर शामिल की गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने समाजसेवियों को सराहा
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने समाजसेवियों की भावना की सराहना करते हुए कहा कि विभिन्न स्थाओं और व्यक्तियों द्वारा कोरोना पीड़ितों के लिए अपनी क्षमता अनुसार सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि इन दानवीरों ने मानवता की मिसाल कायम की है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि समाजसेवियों द्वारा दी गई इन 550 कोविड किटों को होम आइसोलेशन मे रहने वाले कोरोना पीड़ितों को उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे उन्हें ईलाज के लिए सुविधा होगी।
गोबिंदपुरा गुरद्वारा भम्बोली (जगाधरी) से बाबा जसदीप सिंह ने किया दान
गोबिंदपुरा गुरद्वारा भम्बोली (जगाधरी) से बाबा जसदीप सिंह द्वारा आज गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को उनके निवास स्थान पर 125 स्टीमर कोविड महामारी से जूझ रहे मरीजों के लिए दान दिए। मौके पर बाबा जसदीप सिंह ने कहा कि, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इस कोरोना महामारी के दौरान जनता की लगातार दिनरात सेवा में लगे हैं। उनके इसी सेवाभाव को देखते हुए हरियाणा के हर एक नागरिक का कर्तव्य बनता हैं कि गृहमंत्री अनिल विज के हाथ तन-मन-धन की सेवा कर मजबूत करें । इस अवसर पर सिंह सभा गुरद्वारा के प्रधान बीएस बिंद्रा, गोबिंद नगर गुरुद्वारा प्रधान सुदर्शन सिंह सहगल, स जसवीर सिंह जस्सी श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड सदस्य बलकेश वत्स उपस्थित रहे।