हरियाणा डेस्क: हरियाणा में बीपीएल परिवारों को सरकार के लिए सरकार की ओर से बड़ी राहत मिल रही है। दरअसल, बीपीएल परिवार के कोरोना मरीजों के उपचार का सारा खर्च अब गठबंधन सरकार उठाएगी। लेकिन खास बात यह है कि यह लाभ उन बीपीएल परिवारों को मिलेगा जो आयुष्मान भारत योजना में शामिल नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति पर प्रशासनिक सचिवों व सभी डीसी के साथ समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। पहले बीपीएल परिवार के मरीजों को 35 हजार तक की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की गई थी।
ब्लैक फंगस की व्यवस्थाओं को लेकर कही ये बात
सीएम ने कहा कि, ब्लैक फंगस बीमारी के उपचार के लिए हर मेडिकल कॉलेज में कम से कम 20 बेड रिजर्व रखे जाएं। गांवों में डोर-टू-डोर दौरा करने वाली टीमों में शामिल सदस्यों का प्राथमिकता से टीकाकरण करें। कोविड-19 के बाद होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए विशेष क्लीनिक बनाए जाएं।