Sunday , 10 November 2024

बाजीगर ने कहा कि पुलिस फायरिंग में मारे गए लोग देशद्रोही नहीं देशप्रेमी थे

चंडीगढ,24अक्टूबर। हरियाणा में सत्तारूढ भाजपा के विधायक कुलवन्त बाजीगर ने मंगलवार को पिछले 25अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी बलात्कार प्रकरण में दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में भडकी हिंसा के जवाब में पुलिस गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग विधानसभा में उठाई। हालांकि सरकार की ओर से इस बारे में कोई आश्वासन नहीं दिया गया।
सदन में पंचकूला पुलिस फायरिंग को गलत बताते हुए जलियांवाला बाग की ब्रिटिश पुलिस फायरिंग से तुलना की गई। इसके लिए सरकार से माफी मांगने की मांग भी सदन में एक अन्य सदस्य ने उठाई।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में कुलवन्त बाजीगर ने कहा कि पुलिस गोली से पंचकूला में जो लोग मारे गए हैं वो देशद्रोही नहीं बल्कि देशप्रेमी थे। उन्होंने सफाई की और आंखें दान की थीं। देश सेवा के काम किए। उन पर पुलिस फायरिंग गलत थी। उनके खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मुकदमे भी वापस लिए जाने चाहिए। बाजीगर ने कहा कि हनीप्रीत व आदित्य इंसा जैसे डेरा अनुयायी भी निर्दोष है। जिन लोगों से हथियार बरामद किए गए है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *