नेशनल डेस्क: पिछले 10 दिनों में देश में अचानक ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं। दरअसल फंगल इंफेक्शन ब्लैक फंगस या म्यूकोर्मिकोसिस ने बुधवार को देश भर में करीब 5,500 लोगों को प्रभावित किया है और उनमें से 126 लोगों की मौत हो गई। यहां तक कि, कई राज्यों में liposomal amphotericin B, एंटी-फंगल दवा की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।
एंटी-फंगल इंजेक्शन के उत्पादन की मिली मंजूरी
वहीं केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडविया ने बताया कि, इंफेक्शन के बढ़ते मामलों के देखते हुए मंत्रालय ने एंटी-फंगल इंजेक्शन के उत्पादन की मंजूरी दे दी है। देश मे पहले 5 कंपनियां Amphotericin B का लगभग 3 लाख 80 हज़ार वाइल का उत्पादन करती थी अब 6 नई कंपनियों को मंत्रालय ने इस इंजेक्शन के उत्पादन की मंजूरी दी है।
दूसरे देशों से 6 लाख वाइल आयात कराने का लिया फैसला
वहीं केंद्र सरकार ने दुनियाभर के दूसरे देशों से 6 लाख वाइल आयात कराने का फैसला लिया है,आज से ही वो देश मे आना शुरू भी हो गया है, अबतक लगभग 50 हज़ार के इंजेक्शन भारत आ चुका है। अन्य देशों से भी इंजेक्शन इम्पोर्ट करने के लिए डिप्लोमेटिक चैनल के जरिये बात हो रही है। इम्पोर्ट में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए एयर इंडिया के साथ भी बात हो रही है। जिन कंपनियों को इंजेक्शन उत्पादन की मंजूरी दी गई है वो जल्द ही अपना उत्पादन शुरू करेंगे। इन कंपनियों को जरूरी रॉ मटेरियल और एपीआई विदेशों से इम्पोर्ट कराने में सरकार मदद करेगी।