हरिय़ाणा डेस्क: कोरोना के मोर्चे पर अब तक मजबूती से लड़ रहे स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने अब ब्लैक फंगस नाम की महामारी से भी लड़ने की तैयारी कर ली है। बता दे कि इसके लिए उन्होंने युद्ध स्तर पर तैयारी कर ली है। चंडीगढ़ में आज के दिन हुई एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी दी है।
उनकी मानें तो ब्लैक फंगस से निपटने के लिए प्रदेश के मेडिकल कालेजिस को चुना गया है, जहां पर 20 बेड के वार्ड बनाए जाए जा रहे हैं। मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैक फंगस साइनस, आंखों, दांतों और न्यूरो पर अटैक कर रहा है और हमारे मेडिकल कालेजिस में इसके लिए स्पेशलिस्ट उपलब्ध हैं। इसी के चलते उन्होंने मेडिकल कालेजिस को इलाज के लिए चुना है।
हरियाणा में ब्लैक फंगस को पहले ही नोटिफाइड महामारी किया घोषित
बता दें, हरियाणा में ब्लैक फंगस को पहले ही नोटिफाइड महामारी घोषित किया जा चुका है और मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इसके बारे में घोषणा की थी। तो वहीं उन्होंने इसे लेकर प्रदेश के सभी सीएमओ को सचेत भी कर दिया था कि अगर ब्लैक फंगस से जुड़ा कोई भी मामला सामने आए तो सरकार को इसके बारे में जानकारी दी जाए।