नेशनल डेस्क: देशभर में कोरोना के हालात चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोविड-19 मैनेजमेंट को लेकर 10 राज्यों के 54 जिलों के जिलाधिकारियों से बात की। तो वहीं इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे। इस उच्चस्तरीय बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पहली बार शामिल हुईं।
ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेस कर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा
इस बैठक के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेस कर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि, सिर्फ बीजेपी के कुछ सीएम और पीएम मोदी ने अपनी बात रखी, हमको बोलने नहीं दिया गया। सभी मुख्यमंत्री सिर्फ चुपचाप बैठे रहे किसी ने कुछ नहीं कहा। हमको वैक्सीन की डिमांड रखनी थी, लेकिन बोलने ही नहीं दिया गया।
किसी भी सीएम को बोलने नहीं दिया गया- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि, संघीय व्यवस्था में सीएम को बुलाने के बाद भी उन्हें कुछ नहीं बोलने दिया गया और सौजन्यता नहीं दिखाई। किसी भी सीएम को बोलने नहीं दिया गया। कुछ डीएम को बोलने दिया गया, जो उनके पसंद के थे। यह कैजुअल सुपर फ्लॉप मीटिंग थी। सीएम को अपमानित किया गया। कभी भी मेडिसिन और वैक्सीन के बारे में नहीं पूछा है और बोल रहे हैं कि कोरोना कंट्रोल हो गया है। उन्होंने कहा कि हम राज्य चला रहे हैं, लेकिन शहंशाह कुछ बोल ही नहीं रहे हैं।