नेशनल डेस्क: कोरोना टूलकिट मामला अब लगातार तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस ने इस मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा महासचिव बीएल संतोष और प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। राजस्थान के जयपुर स्थित बजाज नगर पुलिस स्टेशन में बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए आरोप में कांग्रेस ने बीजेपी झूठ, छल और पाखंड की राजनीति करने का आरोप लगाया है। राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने शिकायत दर्ज कराई है।
बीजेपी द्वारा टूलकिट जारी करने के बाद कांग्रेस की तरफ से यह कदम उठाया गया है। बीजेपी के टूलकिट में दावा किया गया है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के खिलाफ पीएम मोदी और केंद्र सरकार की छवि को खराब करने के लिए कांग्रेस ने यह टूलकिट बनाया है। जबकि कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपो को फर्जी करार दिया है।