हरियाणा डेस्क: कोरोना महामारी के मद्देनजर रोहतक जिला प्रशासन जल्द ही 24 घंटे की टेलीमेडिसिन परामर्श सेवा शुरू करेगा। यह जानकारी रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी ने दी है। वे मंगलवार को लघु सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। गौरतलब है कि फिलहाल लघु सचिवालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
सोमवार से शनिवार तक हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर परामर्श सेवा उपलब्ध है। कोविड-19 मरीज इस सेवा पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉक्टरों से परामर्श ले सकते है। वहीं, एसडीएम ने बताया कि फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान दिया गया है क्योंकि हाल के दिनों में संक्रमण के ज्यादा मामले आए थे।