Sunday , 6 April 2025

जींद नागरिक अस्पताल में स्टाफ नर्स की कोरोना से मौत, सहकर्मियों ने सरकार से की ये मांग

हरियााणा डेस्क: नागरिक अस्पताल में कार्यरत एक स्टाफ नर्स की बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान मौत हो गई; जैसी ही उनकी मौत की खबर नागरिक अस्पताल में पहुंची तो अस्पताल के पूरे स्टाफ में मातम छा गया; इस दौरान एकऋित हुई स्टाफ नर्सों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

रोती बिलखती सहकर्मी स्टाफ नर्सों का कहना था कि उन्हें बडा अफसोस है कि वो अपनी कर्मठ सहकर्मी को बचा नहीं पाई, स्वास्थ्य सुपरवाईजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा ने बताया कि  दिवंगत स्टाफ नर्स ने कभी भी अपनी डयूटी से जी नहीं चुराया बल्कि बडी ईमानदारी के साथ अपना फर्ज निभाते हुए लोगों की सेवा में ही अपना जान कुर्बान कर दी।

सरकार से की ये मांग

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि, सरकार सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सुरक्षा कवच प्रदान करते तथा घोषणा के अनुसार कारोना में जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मी के परिजनों पचास लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी प्रदान करे।जींद में मरीजों की देखभाल करते हुए एक नर्स कोरोना संक्रमित हो गई थी जिसके चलते उन्होंने मंगलवार को रोहतक पीजीआई में इलाज दौरान दम तोड़ दिया।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *