हरियाणा डेस्क: कांग्रेस के कथित टूलकिट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दे कि टूलकिट के इस मामले के खिलाफ देश के शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गई है। तो वहीं हरियाणा के गृह एंव स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के कथित टूलकिट वाले मामले पर तंज कसा है। निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस तो देश की छवि बिगाड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले दिन से कोरोना के साथ मिली हुई है और कोरोना की खिलाफ लड़ने वालों को निरुहत्साहित कर रही है ।
विज ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना
मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। दरसअल केजरीवाल ने सिंगापुर वाले वेरियेंट को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद अनिल विज ने ये कहते हुए तंज कसा कि केजरीवाल अफवाह फैलाने का काम करते हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने राज्य में राज्यपाल को बदलने की मांग की है। दरअसल ममता बनर्जी ने सुसाशन की दुहाई देते हुए राज्यपाल को बदलने की मांग की है। जिसके बाद मंत्री अनिल विज ने उन पर निशाना साधा है।