हरियाणा डेस्क: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए कहा कि, हरियाणा के गांवों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान चलाया है। जिसके तहत 5000 टीमें हरियाणा के गांवों में घर घर जा कर स्क्रीनिंग रही हैं और 3 लाख परिवारों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जल्द ही पूरे दिहात की स्क्रीनिंग पूरी हो जाएगी। जो भी कोरोना संक्रमित पाये जाएंगे उनका पूरी तरह से इलाज़ किया जाएगा ।
मंत्री विज ने कहा कि, हरियाणा में कोरोना मरीजों के लिए बेड की कोई कमी नहीं है। हरियाणा में नॉन ऑक्सीजन बेड 12000 और ऑक्सीजन बेड 4274 बेड्स खाली है। मंत्री विज ने बताया कि, ऑक्सीजन बेड्स विथ ICU जो है 691 प्रदेश सरकार के पास खाली उपलब्ध है। वहीं वेंटीलेटर भी सरकार के पास 242 खाली है आगे कहा कि, प्रदेश के पास कोरोना से लड़ने के लिए किसी चीज की भी कमी नहीं है।