हरियाणा डेस्क: हरियाणा में ब्लैक फंगस के मामलो को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश के तमाम सीएमओ को कहा गया है यदि कोई ब्लैक फंगस का केस आए तो उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाए। मंत्री विज ने कहा कि, अब तक प्रदेश में 115 ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं। हमारे तमाम मेडिकल कॉलेजिस में ब्लैक फंगस से लड़ने के लिए संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रदेश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में 20 – 20 बेड के वार्ड तैयार कर दिए गए हैं।
गृहमंत्री ने जनता से की ये अपील
उन्होंने कहा कि, मैं जानता हूं कि लॉकडाउन से दुकानदारों को और अन्य लोगों को काफी पेरशानी हो रही है। लेकिन लॉकडाउन लगाने के बाद लोगों का काफी सहयोग मिला है। लोगों के सहयोग से काफी फायदा हुआ है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है। विज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, कुछ दिन की कठिनाईयां और हैं। फिर आएंगे हंसने खेलने के दिन, इसलिए कुछ दिन हमारा साथ और मजबूती से दीजिए, ताकि कोरोना से मुक्ति पाई जा सके।
पारस हॉस्पिटल में मुंह मांगे दाम वसूलने पर कही ये बात
पारस हॉस्पिटल में मुंह मांगे दाम वसूल करने पर मंत्री विज ने कहा कि, हमने पहले दिन से प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए रेट तय किए हुए हैं। अगर कोई ज्यादा पैसे लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पारस हॉस्पिटल मामले में ज्ञान चंद गुप्ता से बात हुई है। विज ने कहा कि, अगर मेरे पास दरखास्त आएगी तो मैं सख्त से सख्त कार्रवाई करूंगा।