हरियाणा डेस्क: अंबाला में आज के दिन खाद्य आपूर्ति विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। बता दें कि, खाद्य आपूर्ति विभाग और पुलिस प्रशासन ने मिल कर अंबाला के लगभग सभी ढाबों पर औचक निरीक्षण किया और वहां पर पानी व कोल्ड ड्रिंक के सैंपल लिए गए।
बता दें कि विभाग को बीते काफी समय से ढाबों को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद विभाग की टीम मैदान में उतरी और शहर के लगभग सभी ढाबों पर दस्तक दी। यहां के ढाबो पर जाकर एक एक कर पानी, कोल्ड ड्रिंक व साफ्ट ड्रिंक के सैंपल लिए।
हालांकि विभाग की मानें की तो जांच के दौरान ये सामान सही पाए गए हैं और इनकी एक्सपायरी डेट भी बाकी थी। वहीं पुलिस अधिकारी की मानें तो मिल रही शिकायतों पर अमल करते हुए ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद जनता को सुरक्षित रखना है।