हरियाणा डेस्क: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने एक बार फिर जेल से ‘बाहर’ निकलने के लिए ‘गुहार’ लगा दी है। हालांकि इससे पहले भी राम रहीम यह कोशिश कर चुका है, लेकिन स्थानीय रिपोर्ट के चलते उसे पैराल देने से इंकार कर दिया गया। साध्वियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में सजा काट रहा राम रहीम फिलहाल सुनारियां (रोहतक) जेल में बंद है।
25 अगस्त, 2017 से राम रहीम सलाखों के पीछे
25 अगस्त, 2017 से राम रहीम सलाखों के पीछे है। इसी दिन पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम को साध्वियों से रेप के मामले में ‘बाबा’ को दोषी करार दिया था। सूत्रों का के अनुसार, सोमवार (17 मई) को गुरमीत राम रहीम ने सुनारियां के जेल अधीक्षक को पैरोल के लिए आवेदन किया है।
बीते दिनों रोहतक में उपचार के लिए किया गया था शिफ्ट
बीते दिनों राम रहीम का स्वास्थ्य खराब होने के चलते कड़ी सुरक्षा के बीच उसे पीजीआई रोहतक में उपचार के लिए शिफ्ट किया गया था। पीजीआई के मेडिकल बोर्ड ने उनके स्वास्थ्य की बारीकी से जांच के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था। अब नया घटनाक्रम यह है कि ‘बाबा’ ने अपनी मां के बीमार होने का हवाला देते हुए ‘अमरजेंसी’ पैरोल की मांग की है।