हरियाणा डेस्क: कोरोना खात्मे ते लिए एक नया हथियार मिल गया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा 2DG की पहली खेप लॉन्च की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की ओर से तैयार की गई कोरोना वैक्सीन 2DG को हेल्थ मिनिस्टर डॉ. हर्षवर्धन को सौंपा। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री की ओर से इस दवा को एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया को सौंपा गया।
गृहमंत्री अनिल विज ने किया बड़ा ऐलान
तो वहीं, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, हरियाणा कोविड मरीजों के इलाज के लिए DRDO द्वारा विकसित एंटी-कोविड दवा 2DG खरीदेगा। आगे लिखा कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज वह दवा जारी की जो रोगियों के तेजी से ठीक होने में मदद करती है मंत्री विज ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है। बता दें, कोरोना मरीजों का सही से उपचार हो सके और उनके इलाज में कोई कमी ना आए, इसके मंत्री अनिल विज हर संभव प्रयास करते आ रहे हैं।