हरियाणा डेस्क: फरीदाबाद की बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी में लोग आए तो हैं अपनी अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए, लेकिन यहाँ आने के बाद मानो लोगों को कोरोना का कोई भय ही नहीं है। सब्जी मंडी में आने वाले लोग जहां कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो हैं, तो वहीं, अपने साथ साथ अपनों की जान के साथ में खिलवाड़ कर रहे हैं।
लेकिन ना तो इनकी ओर मंडी प्रशासन ही कोई ध्यान दे रहा है ना ही स्थानीय पुलिस कि इन पर कोई नजर है। वहीं जब मंडी के सेक्रेटरी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उनके यहां पर केवल 4 कर्मचारी हैं।
वह कोरोना के नियमों को तोड़ने वाले इतने रेहड़ी पटरी वाले और मासा खोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते, उन्हें इसके लिए पुलिस की आवश्यकता है। जिसके लिए पुलिस को लिखित में दिया गया है लेकिन पुलिस की तरफ से उन्हें कोई सहायता नहीं मिल रहीं।