हरियाणा डेस्क: पंचकूला क्राइम ब्रांच ने जाली करंसी चलाकर धोखधडी करने वाले गिरोह का भंडांफोड करते हुए एक युवती सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पंचकूला क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के इंचार्ज कर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला के दिशा निर्देशानुसार अपराधो पर रोकथाम लगाते हुए उन्होंने व उनकी टीम ने नकली नोट चलाकर धोखाधडी करने वाले युवती सहित तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान डेराबस्सी निवासी प्रदीप कुमार, पिंजौर निवासी जय प्रकाश तथा व डेराबस्सी निवासी एक युवती के रूप में हुई है।
क्राइम ब्रांच को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि, दो युवक व एक युवती जो पंचकूला की अलग-अलग मार्किट में जाकर नकली नोट चलाकर लोगों से धोखाधडी से सामान खरीद रहे थे। आज भी ये तीनों पंचकूला के बरवाला में लोगों के साथ इसी प्रकार से धोखाधडी कर रहे थे।
पुलिस की टीम नें युवती सहित दोनों लडको को काबू किया
जिस पर क्राइम ब्रांच सैक्टर 19 पंचकूला टीम सहित बरवाला मार्किट में पहुंची व पुलिस की टीम नें युवती सहित दोनों लडको को काबू किया। पुलिस की टीम द्वारा काबू किये गये युवक प्रदीप कुमार की तालाशी लेने पर 500 रुपये के 41 नोट व 100 रुपये के 8 नोट बरामद किये गये जिन नोटो पर एक ही सीरियल नम्बर लिखा हुआ था जो कि जाली करंसी है।