नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अब थोड़ी थमने लगी है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिली है, जिससे जनता के साथ साथ सरकारों ने भी राहत की सांस ली है। तो वहीं, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले हाल के दिनों में तेजी से घट रहे हैं। इस बीच देश की राजधानी में लागू लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में घोषणा की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस दौरा सभी पाबंदियां पहले की ही तरह लागू रहेंगी और कोई छूट अभी नहीं दी जा रही है। ताजा घोषणा के बाद दिल्ली में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां अब 24 मई (सोमवार) सुबह पांच बजे तक लागू रहेंगी।