हरियाणा डेस्क: अंबाला जिले में कोरोना वायरस से निपटने और मरीजों को राहत देने के लिए विधायक असीम गोयल ने एक बड़ी सौगात दी है। बता दें कि असीम गोयल के द्वारा ‘आक्सीजन बैंक’ की शुरूआत की गई है। मेरा आसमान नाम की संस्था के सहयोग से ‘आक्सीजन बैंक’ की शुरूआत की गई है। जिसके तहत कोई भी मरीज अपनी सुविधा के हिसाब से आक्सीजन कंस्ट्रेटर को अपने साथ 2 से 5 दिनों के लिए लेकर जा सकता है। इसके लिए मरीज को अपने किसी साथी का रेफरेंस, डाक्टर की पर्ची और आधार कार्ड दिखाना होगा।
इस बात की जानकारी खुद अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने दी। इसके साथ ही उन्होने ये भी बताया कि आक्सीजन कंस्ट्रेटर के एक बार इस्तेमाल करने के बाद इन्हें दोबारा से सैनिटाइज किया जाएगा और फिर दोबारा इस्तेमाल के लिए तैयार किया जाएगा।
इसके साथ ही आपको ये बता दे कि आज के दिन विधायक असीम गोयल के पास कुछ दानवरों ने मेडिकल उपकरण दान किया है। बता दें कि, कपड़ा मार्किट के द्वारा 2 लाख की किमत वाली 3 बीपैप मशीनें दान की गई है। विधायक असीम गोयल ने सभी का तहे दिल से आभार जताया है।
विधायक असीम गोयल ने मेरा आसमान नाम की संस्था के साथ मिलकर पहले भी कई सराहनीय काम किए हैं। बता दें कि बीते दिनों उन्होंने हर घर आक्सीजन दिलाने और कोरोना मरीजों के उत्साह वर्धन के लिए उन्हें उपहार देने की एक मुहिम शुरू की थी।