हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्रवाई समाप्त हो गई है। अब कल सुबह 10 बजे एक बार फिर सदन की शुरुआत होगी। वहीँ आज सदन का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। जहाँ सदन के अंदर मुख्य विपक्षी दल इनेलो ने सरकार को घेरने का काम किया वहीँ कांग्रेस ने भी सदन में सरकार के सामने तीखे सवाल पेश किये। हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौ अभय चौटाला सदन के पहले दिन भी सदन में किसानों के मुद्दे की बात करते नजर आये। चौटाला ने सदन में पराली के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि यदि पराली जलाने पर सरपंच को सस्पेंड किया जाता है तो पहले तीन बार प्रदेश जलाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को हटा देना चाहिए । वहीँ इस दौरान चौटाला ने फसलों की खरीद के मुद्दे को भी सदन में उठाया। इससे पहले कांग्रेसी विधायक करण दलाल ने कल जारी की गई प्रदर्शनी को आज विधानसभा के बाहर भी लगाया और सरकार के मंत्री और अन्य नेताओं का ध्यान उस और खींचा। कल दूसरे दिन भी सदन की कार्रवाई हंगामेदार रहने के आसार हैं क्यूंकि कल सदन में दादूपुर-नलवी नहर मामले पर चर्चा होगी।