नेशनल डेस्क: देश में कोरोना का कहल लगातार जारी है। कई राज्यों में कोरोना के मामलों की रफ्तार कम भी हो रही है। जो कि काफी राहत भरी खबर है। तो वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 3 लाख 43 हजार 144 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 2,40,46,809 पहुंच गए हैं, जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद 2,00,79,599 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 4,000 ताजा मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 2,62,317 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या में देश में लगातार बढ़ती ही जा रही है। देश में कोविड-19 का सक्रिय केसलोड बढ़कर 37,04,893 हो गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 3,44,776 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।