हरियाणा डेस्क: हरियाणा के स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से कोरोना वारियर्स को सलाम किया है। उन्होंने कोरोना काल में एक योद्धा की तरह काम कर रहे लोगों के जज्बे को सराहा है। इसके साथ ही उन्होंने जान गंवाने वाले कोरोना वारियर्स को याद किया है। मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना वारियर्स के द्वारा दी गई कुर्बानी की किमत अदा नहीं की जा सकती है लेकिन फिर भी सरकार ने उनके परिवार के लिए मुआवजे के तौर पर सहायता राशि का ऐलान किया है। बता दें कि मेडिकल स्टाफ के मौत होने पर उसके परिवार को 50 लाख का मुआवजा और पुलिस विभाग के किसी भी स्टाफ के मौत होने पर 30 लाख मुआवजा सरकार देगी। इस बात की जानकारी खुद स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने दी।
इसके साथ ही किसान आंदोलन के चलते गांवों में जो कोरोना का संक्रमण पैर पसारने लगा है, इसे लेकर भी मंत्री अनिल विज ने कई व्यवस्थाएं की हैं। उनकी माने तो गांवों में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कोरोना केयर सेंटर बनाए जाएंगे और इसके लिए 5 टीमों को टेस्टिंग करने के लिए मैदान में उतारा जाएगा।