हरियाणा डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ली कांग्रेस विधायक दल की बैठक ली। इस दौरान बेकाबू कोरोना की वजह से प्रदेश की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था पर विस्तार से की चर्चा की गई। बैठक में विधायकों ने अपने अपने हल्के की समस्याएं की सांझा की। सभी ने सुस्त टीकाकरण, हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन, दवाई और टेस्टिंग के अभाव पर चिंता जताई गई।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी विधायकों से कहा कि, विधायक कोरोना मरीजों की हर संभव मदद करें। अधिकारियों और सरकार तक मजबूती से जनता की समस्याएं पहुंचाएं। आगे कहा कि, सभी विधायक फोन के साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहें क्योंकि आज की तारीख में बड़ी तादाद में लोग सोशल मीडिया के जरिए जनप्रतिनिधियों से मदद मांग रहे हैं। शहरों के बाद अब कोरोना गांव में पैर पसार रहा है। इसलिए सरकार ग्रामीण इलाकों के लिए विशेष नीति बनाए।
Vaccination की प्रक्रिया को तेज किया जाना चाहिए- हुड्डा
आगे कहा कि, बाहर निकलकर काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए भी विशेष बीमा योजना का ऐलान किया जाना चाहिए। Vaccination की प्रक्रिया को तेज किया जाना चाहिए। गांवों के लिए अलग सेंटर बनाए जाने चाहिए।हर एक हॉस्पिटल और मरीज के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।
ऑक्सीजन और इलाज के बिना एक भी मरीज की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है सरकार को अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी कोरोना मरीजों के मुफ्त इलाज का ऐलान करना चाहिए। वो चाहे सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट अस्पताल।केंद्र सरकार से ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाए जाने की मांग की जानी चाहिए। जरूरत के मुताबिक केंद्र से मदद मांगने में परहेज नहीं किया जाना चाहिए।