हरियाणा डेस्क: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी की बयानबाजी का तीखा जवाब दिया है। राहुल गांधी ने बीते दिनों कहा कि, ऑक्सीजन, दवाईयों और वैक्सीन के साथ पीएम मोदी भी गायब हो गए हैं.. इसका जवाब देते हुए विज ने कहा कि..जिसे नजर ना आता हो उसका कोई इलाज नहीं है.. पीएम मोदी ने कल भी रिव्यू मीटिंग की है..कोरोना शुरू होने के बाद पीएम कई बार मुख्यमंत्रियों के साथ मींटिंग कर चुके हैं..कई बार राष्ट्र के नाम संदेश भी आ चुका है.. हर चीज पर उनकी निगाह है.. अब राहुल गाधी को नजर नहीं आता इसका कोई इलाज नहीं है..
‘शहर हो या गांव सबके लिए समान रूप से कार्य कर रही सरकार’
गांव में कोरोना मरीजों की संख्या के बढ़ने को लेकर मंत्री अनिल विज ने कहा कि.. ये दुष्प्रचार के आलावा और कुछ भी नहीं है। आज की तारीख में जितने हरिय़ाणा में कोरोना पेंशेट एडमिट है, उनमें 62 प्रतिशत शहर के हैं और 38 प्रतिशत गांव के हैं। आगे कहा कि, गांव के लिए विस्तार ये योजना बनाई गई है। गांव में जितने भी हॉटस्पॉट हैं, उनका पता लगा लिया गया है और वहां कोविड केयर सेंटर बनाने जा रहे हैं. टीमें बना दी गई हैं , जो घर घर जाएंगे। टेस्ट किया जाएगा,,और उनका उपचार होगा.. शहर हो या गांव सबके लिए समान रूप से कार्य कर रहे हैं।