हरियाणा डेस्क: कोरोना की दूसरी लहर का कोहराम जारी है। देश में एक दिन मे अब तक सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े सामने आ चुके है। वहीं, अब कोरोना संक्रमण के मामले शहरों की तुलना अब ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा आ रहे है। जिससे अब खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा गांवों में टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। आपको बता दें कुछ दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गावों में रह रहे लोगों की कोरोना टेस्टिंग के लिए अधिकारियों को 8000 टीमों के गठन करके उन्हे जल्द से जल्द गावों में भेजने निर्देश दिए हैं। सरकार ने गांव की चौपालों व सामुदायिक केंद्रों को अस्थाई आइसोलेशन हॉस्पिटल बनाने के भी आदेश दे दिए हैं।
दर्जनों लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत
फतेहाबाद ज़िले के कई गांवों में पिछले दो सप्ताह के दौरान दर्जनों लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं, सैंकडों लोग कोरोना संक्रमित हो गए है। ज़िले के गांव भोडिया के ग्रामीणों की माने तो पिछले कुछ ही दिनों में केवल भोडिया गांव में ही 1 दर्ज़न से अधिक लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवां दी। ग्रामीणों के अनुसार गांव में अब भी बड़ी संख्या में लोग बीमार है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार होती मौत और कोरोना संक्रमण से ग्रामीण खासे खौफजदा हैं।