हरियाणा डेस्क: लॉकडाउन में जहां एक और सब कुछ ठहर गया है और काम धंधे चौपट हो चुके है, वहीं नशा तस्करी का गोरखधंधा जारी है। जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम ने नशा तस्करी में लगे एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है।
डीएसपी अजायब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स की टीम सामान्य गश्त पर थी, गांव हिज़रावां के समीप नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि वह अफीम की यह खेप दिल्ली के टिकरी बॉर्डर इलाके से लाया था और इलाके में सप्लाई करनी थी।
उसने पुलिस को बताया कि उसे अफीमनकी डिलवरी करने वाला व्यक्ति राजस्थानी वेशभूषा में था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।