दादूपुर-नलवी नहर मामला , किसानों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
दादूपुर नलवी नहर को लेकर सरकार द्वारा लिए गये फैसले के चलते जहाँ विरोध के स्वर उठते नजर आ रहे थे वहीँ आज एक तस्वीर सामने आई जिसने कई सवालों और विपक्ष के सवालों पर ब्रेक लगा दी। दरअसल आज सरकार के फैसले को लेकर किसान ढोल की थाप पर नाचते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताने पहुंचे। मुख्यमंत्री से मिलने आये किसानों से मुलाक़ात के बाद सीएम मनोहर लाल ने बताया कि किसानों ने सरकार के फैसले का स्वागत कर आभार जताया है। विपक्ष पर जुबानी हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि आज विपक्ष के झूठे प्रचार की भी पोल खुल गई है।
वहीँ मुख्यमंत्री ने कहा कि नहर से जुड़े मिटटी लेकर जाने के मामले की भी जांच विजिलेंस से करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नहर से किसानों का फायदा कम नुकसान ज्यादा हो रहा था। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जो किसान जमीन वापिस लेना चाहता है उसे वापिस की जाएगी अन्य किसी के साथ जबरदस्ती नहीं की जाएगी।