हरियाणा डेस्क: कोरोना महामारी के इस दौर में कुछ लोग जहां वसूली करने पर अमादा हैं तो वहीं इसी महामारी के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि इंसानियत को आगे रखकर मानव सेवा में लगे हुए हैं। फरीदाबाद में ड्रीम इंडिया टू एजुकेट इंडिया नाम की एक एनजीओ ने ऑटो को एंबुलेंस बनाकर निशुल्क सेवा की शुरूआत की है। खास बात तो ये है कि इस ऑटो एंबुलेंस द्वारा मरीज को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों की रोजाना दर्जनों कॉल आ भी रही हैं।
एनजीओ द्वारा शुरू की गई ऑटो सेवा
एनजीओ द्वारा फिलहाल प्रयोग के तौर पर एक ऑटो एंबुलेंस की सेवा शुरू की गई है जिसे बाद में और बढ़ाए जाने की बात की जा रही है। ड्रीम इंडिया टू एजुकेट इंडिया बाई नन्ही उड़ान एनजीओ की वालंटियर ऋतु अरोड़ा ने इसकी जानकारी दी। पीपीई किट पहनकर ऑटो एंबुलेंस चलाने वाले ड्राइवर सत्य प्रकाश ने बताया की कॉल आने पर मैडम रितु अरोड़ा द्वारा उन्हें सूचना दी जाती है जिस पर वह उस पते पर पहुंचकर मरीज को अपनी सेवाएं देते हैं।