Sunday , 24 November 2024

ईद- उल- फितर की नमाज को लेकर उठी मांग, कहा- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ने दें नमाज

नेशनल डेस्क: रमजान का पाक महीना खत्म होने को है और इसी सप्ताह ईद भी मनाई जाएगी। हालांकि कोरोना के चलते प्रशासन के द्वारा कई तरह के सख्त नियम बना दिए गए हैं तो वहीं अब इन नियमों पर हरिद्वार की ईदगाह कमेटी ने एतराज जताया है। कमेटी के पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना गाइड लाईन का करते हुए नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी है।

इसके लिए आज के दिन ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने हाजी नईम कुरैशी के आवास पर बैठक की। इस दौरान ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि जिला अधिकारी को मुस्लिम समाज की भावनाओं को समझना चाहिए। ईद की नमाज वर्ष भर में एक बार आती है। सभी लोगों की दिली ख्वाहिश रहती है कि ईद की नमाज ईदगाह में अदा की जाए।

पूर्व राज्यमंत्री मकबूल कुरैशी व हाजी रफी खान ने कहा कि, ईद की नमाज ईदगाह में अदा करने की उत्सुकता मुस्लिम समाज में बनी रहती है। प्रशासन को थोड़ी बहुत तैयारियां कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईदगाह में नमाज करा देनी चाहिए। एक माह की इबादत व रोजों के पश्चात खुदा अपने बंदे को ईनाम के नाम पर ईद की खुशीयों से नवाजता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *