हरियाणा डेस्क: गृहमंत्री अनिल विज ने लॉकडाउन के समय मे फतेहाबाद और चरखी दादरी मे शराब तस्करी के मामले मे कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। विज ने कहा कि इस मामले मे बिल्कुल भी ढील नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ ड्राईवरों के खिलाफ कार्रवाई करना उपयुक्त नहीं है। गृहमंत्री ने आदेश दिए हैं कि जहां से ये शराब निकली है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
काले फंगस की समस्या को लेकर विज ने दी प्रतिक्रिया
हरियाणा मे कोविड के बाद काले फंगस की समस्या पैदा होने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि, यह केवल हरियाणा से संबंधित बात नहीं है। विज ने कहा कि विशेषज्ञ बता रहे हैं कि कोविड के बाद इसकी समस्या आ रही है, लेकिन इस समस्या का इलाज है और डाॅक्टर दवाईयां भी दे रहे हैं।
टिकरी बॉर्डर पर पश्चिम बंगाल की युवती के साथ हुए गैंगरेप पर कहा ऐसा..
टिकरी बॉर्डर पर पश्चिम बंगाल की युवती के साथ हुए गैंगरेप और बाद मे कोविड से हुई उसकी मौत के बाद किसान नेताओं पर हुई एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि इस मामले मे पूरी कार्रवाई की जाएगी। इस अपराध मे शामिल एक-एक अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा। विज ने कहा कि यह बहुत ही जघन्य अपराध हुआ है। अनिल विज ने कहा कि आंदोलन की आड़ मे इस प्रकार के काम होना बहुत ही निंदनीय है।