Sunday , 24 November 2024

कोरोना का प्रकोप: इस राज्य में एक हफ्ते के लिए फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन !

यूपी डेस्क: देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। ये कर्फ्यू कल यानी 10 मई को खत्म हो रहा था, अब इसे एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी दी है।  इस दौरान मेडिकल स्टोर्स और अन्य जरूरी सेवाओं पर रोक टोक नहीं होगी हालांकि सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्ती की जायेगी।

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इस समय लॉकडाउन की ही एक सहारा बचा है। अधिक प्रभावित राज्यों में लॉकडाउन लगाने के बाद से संक्रमण दर में कुछ कमी देखी जा रही है। हालांकि मौत के आंकड़ों में अभी कमी नहीं दिख रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 8382 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,45,736 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 15,170 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 12,19,409 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *